Hindi NewsLocalRajasthanAlwarFire Broke Out In Rajwat Ground: VIDEOअलवर में जंगल में लगी आग का VIDEO: तेज हवा के कारण फैली, सेना के जवानों ने बुझायाअलवर 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकरजवट ग्राउंट पर लगी आग।अलवर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास रजवट सेना के ग्राउंड पर सूखी लकड़ी और जंगल में आग लग गई। कुछ देर बाद मिलिट्री प्रशासन व नगर निगम की दमकल टीम पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज हवा के कारण आग अचानक फैल गई।
Source: Dainik Bhaskar May 04, 2024 10:39 UTC