इलाज के दौरान अस्पताल में कैशलेस का दावा करने वाली बीमा कंपनी क्लेम भी नहीं दे रही है।- भास्कर ब्यूरो । जबलपुरपरेशान होकर बीमितों को कंज्यूमर कोर्ट में केस लगाना पड़ रहा है। ऐसी ही शिकायत महाराष्ट्र पूना निवासी नरेश कुमार ने की है। उन्होंने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है। पॉलिसी का प्रीमियम समय पर देते आ रहे हैं। वे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया तो व
Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 07:01 UTC