एक-दूसरे के विरोधी दल कांग्रेस और शिवसेना (शिंदे) तकनीकी रूप से मीरा-भायंदर मनपा में एक साथ हो गए हैं।-जिससे मनोनीत नगरसेवक सहित मनपा की तमाम समितियों में उनकी सदस्य संख्या बढ़ जाएगी। इसी लाभ के लिए वैचारिक रूप से विपरित दोनों दलों ने यह बेमेल गठबंधन किया है। हालांकि इसके दुष्परिणाम स्वरूप दोनों में किसी विषय विशेष पर अपवाद स्वरूप टकराव की स्थिति भी बन सकती है। यह आघाडी केवल मनपा सदन तक ही सीमित रहेगी।
Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 07:01 UTC