आपको पता है आख‍िर क्‍यों बप्‍पा ने एक चूहे को बनाया अपना वाहन? - News Summed Up

आपको पता है आख‍िर क्‍यों बप्‍पा ने एक चूहे को बनाया अपना वाहन?


2 /4 असुरों से जुड़ी है ये अजब कहानीकथा म‍िलती है क‍ि गजमुख नाम का एक असुर राजा था। वह बहुत ही शक्तिशाली और धनवान बनना चाहता था। साथ ही वह सभी देवी-देवताओं को अपने वश में करना चाहता था इसलिए उसने भोलेनाथ से वरदान पाने के लिए कड़ी तपस्या की। कई वर्ष तक पूजा करने के बाद एक द‍िन श‍िवजी ने उसे दर्शन द‍िए साथ ही दैविक शक्तियां प्रदान कीं। इससे वह बहुत शक्तिशाली बन गया। सबसे बड़ी ताकत जो शिवजी ने उसे प्रदान की वह था कि उसे किसी भी शस्त्र से नहीं मारा जा सकता है। असुर गजमुख को अपनी शक्तियों पर गर्व हो गया और वह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने लगा और देवी-देवताओं पर आक्रमण करने लगा।मसालों से बनी है गणेशजी की यह प्रतिमा, जानें खूबियां


Source: Navbharat Times August 22, 2020 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */