Hindi NewsNationalSanjay Singh AAP Party MP House Attack Case Update Rajyasabha MP On BJP Over Ram Mandir Donationआप सांसद के घर हमला: संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर तोड़फोड़, सांसद ने हमले को राम मंदिर ट्रस्ट के जमीन घोटाले से जोड़ानई दिल्ली 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकवीडियोआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि ये हमला राम मंदिर ट्रस्ट के जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है। संजय सिंह ने कहा था कि ट्रस्ट ने राम मंदिर से जुड़ी एक जमीन को काफी ऊंचे दामों पर खरीदा था। उन्होंने इस जमीन डील की CBI और ED से जांच कराने की भी मांग की थी।आप सांसद बोले- मैं डरने वाला नहींसंजय सिंह ने मंगलवार को कहा, "मैं डरने वाला नहीं हूं और मैं प्रभु श्री राम के नाम पर किए जा रहे घोटालों को उजागर करना जारी रखूंगा।'दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर दीपक यादव ने कहा कि संजय सिंह के घर पर लगी नेम प्लेट को तोड़ने की कोशिश की गई है। हमले के दौरान किसी को चोट नहीं आई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।क्या है मामला? दरअसल, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए गए हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने ट्रस्ट पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि दो करोड़ रुपए में बैनामा कराई गई जमीन को 10 मिनट के अंदर 18.50 करोड़ रुपए में रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया गया। पवन ने पूरे मामले में दस्तावेज पेश करते हुए इसकी जांच CBI से कराने की मांग की है।इस मामले को लेकर कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी UP सरकार पर हमला बोला है। वहीं, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक पत्र जारी कर आरोपों को खंडन किया है।
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 09:23 UTC