इंदौर में 7 वाहन टकराए, कार पर चढ़ी पिकअप:ढलान पर गाड़ियां एक के बाद एक टकराती गईं।इंदौर के महू में 7 वाहन आपस में टकरा गए। ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। हादसा मानपुर भेरू घाट पर शनिवार सुबह हुआ। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद हो गया है।. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट सेक्शन में जहां हादसा हुआ, वहां करीब दो किलोमीटर तक की ढलान है। ढलान से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजर रहा था, जो अनकंट्रोल हो गया और आगे चल रहे आयशर वाहन में जा घुसा। आयशर को टक्कर लगी तो वह आगे कार से भिड़ गया। फिर एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई।मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि वाहनों में टक्कर हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।हादसे के बाद की 4 तस्वीरें देखिए...हाईवे पर 7 वाहन आपस में टकरा गए।ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए।आयशर को टक्कर लगी तो वह आगे कार से भिड़ गया।पाइप लोड ट्रॉले का केबिन टक्कर से पूरी तरह चिपक गया।ग्राफिक्स में देखिए...यहां हुआ हादसाट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा इंदौर से हैदराबाद जा रहे ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे। साइड में जाम लगा हुआ था। एक साइड पूरी कारें थीं, बच्चे थे। तो ट्रक दूसरी साइड मोड़ लिया, उधर ट्रेलर से टक्कर हो गई। पहले हमने खुद को भी बचाया और पब्लिक को भी बचाया।राजस्थान के कार ड्राइवर रघुवीर ने बताया कि दो लाइन में जाम लगा हुआ था। हम तो जाम में खड़े थे। सेकेंड लाइन से लोड ट्रक आया। उसने पिकअप को टक्कर मार दी। वो पलटकर कार पर आ गिरा। कार में हम दो लोग सवार थे। हम दोनों लोग सुरक्षित हैं।कार के एयरबैग खुलने से बच गए दूसरी कार में सवार जयदीप ने बताया, मैं उज्जैन से त्र्यंबकेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था। आगे जाम लगा हुआ था। मैं जैसा ही खड़ा हुआ, सर्विस लेन की तरफ गाड़ी रोक दी। मुश्किल से दो मिनट हुआ होगा और पीछे से मेरी गाड़ी को टक्कर लगी, इसके बाद आगे की गाड़ियों में टक्कर हो गई। ट्रक अनकंट्रोल हो गया था, सारी गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। मेरी कार में 8 लोग सवार थे, इनमें 4 बच्चे थे। सभी सुरक्षित हैं। किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। हमारी गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे, हम सभी सेफ हैं।
Source: NDTV January 10, 2026 11:22 UTC