Dainik Bhaskar Mumbaiबदलापुर बदसलूकी मामला : भोयर बोले, प्री प्राइमरी के लिए कानून जल्द विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एसओपी तैयार करें : पवारबदलापुर में चार वर्षीय बच्ची से बदसलूकी की हालिया वारदात के बाद प्री प्राइमरी स्कूलों को नियमों के दायरे में लाने के लिए सरकार सक्रिय हो गई है जहां एक ओर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जाए वहीं स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर ने कहा है कि प्री प्राइमरी स्कूलों को शिक्षा विभाग के नियंत्रण में लाने से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 15:00 UTC