Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurThere Was A Fight Over The Demand To Run The Ambulance Fast, Health Workers Saved Their Lives By Running Awayउदयपुर में मरीज के परिजनों ने हेल्थ वर्कर्स को पीटा: एंबुलेंस तेज चलाने की मांग को लेकर हुआ था झगड़ा, हेल्थ वर्कर्स ने भागकर बचाई जानउदयपुर 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकएंबुलेंस में हुई तोड़फोड़।कोरोना संक्रमण के इस दौर में हेल्थ वर्कर जहां अपनी जान जोखिम में डाल मरीजों की सेवा में जुटे हैं। वहीं कुछ मरीजों के परिजन ऐसे भी हैं, जो हेल्थ वर्कर्स को पीटने से बाज नहीं आ रहे। ऐसी ही घटना जिले के कानोड़ कस्बे में हुई। जहां बीती रात एंबुलेंस तेज चलाने की बात को लेकर मरीज के परिजनों ने हेल्थ वर्कर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि हेल्थ वर्कर्स को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। लेकिन तब तक मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ मचा दी।कानोड़ कस्बे के कालीपीठ में 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन पर फोन आया था। जिसमें मीणा को उदयपुर रेफर करने की सूचना थी इस पर एंबुलेंस चालक सोहनलाल और नर्सिंग कर्मी नित्यन काली भी पहुंचे और उदयपुर के लिए रवाना हो गए। लेकिन इस दौरान मरीज के परिजन प्रह्लाद ने गाड़ी तेज चलाने की बात को लेकर हेल्थ कर्मियों से बहस शुरू कर दी। इस पर नर्सिंग कर्मियों द्वारा समझाइश की कोशिश की गई।कानोड़ में मरीज के परिजनों ने हेल्थ वर्कर्स के साथ की मारपीट।लेकिन मरीज के परिजन नहीं माने और अपने अन्य परिजनों को बुला हेल्थ वर्कर के साथ झगड़ा करने लगे। हेल्थ वर्कर्स और परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हेल्थ वर्कर्स को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। जिसके बाद गुरुवार को हेल्थ वर्कर्स ने मरीज के परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।(कंटेंट - अभिषेक श्रीमाली)
Source: Dainik Bhaskar June 03, 2021 15:32 UTC