एमपी को मिले 36 नए डिप्टी कलेक्टर, राज्य सेवा परीक्षा के नतीजों के बाद हुई नई नियुक्तियां, 6 फरवरी तक जॉइनिंग - News Summed Up

एमपी को मिले 36 नए डिप्टी कलेक्टर, राज्य सेवा परीक्षा के नतीजों के बाद हुई नई नियुक्तियां, 6 फरवरी तक जॉइनिंग


राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश को 36 नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने 2023 और 2024 में राज्य सेवा के लिए संयुक्त परीक्षा आयोजित की थी। परिणाम के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति के लिए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नए डिप्टी कलेक्टरों को पदस्थ किया गया है। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूरी न करने पर इस अवधि में शासन द्वारा उन पर वेतन भत्ते, अग्रिम तथा प्रशिक्षण व्यय की राशि उन्हें शासन को लौटानी होगी। इसके लिए बांड भरना होगा।चयनित अभ्यर्थियों के लिए लागू होगी अंशदान पेंशन योजना सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के लिए अंशदान पेंशन योजना लागू होगी। परीवीक्षाधीन अधिकारी छह फरवरी 2026 तक कार्यभार ग्रहण करेंगे और नौ फरवरी से प्रारंभ होने वाले संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यकम में सम्मिलित होने एक दिन पहले प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।


Source: Dainik Jagran January 28, 2026 20:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */