ऐमजॉन पर मॉनसून सेल: फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन पर 50 फीसदी तक छूट - News Summed Up

ऐमजॉन पर मॉनसून सेल: फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन पर 50 फीसदी तक छूट


ऐमजॉन मॉनसून अप्लायंसेज स्टोरनई दिल्लीऐमजॉन इंडिया पर शनिवार को ‘Monsoon appliance store’ सेल का ऐलान कर दिया। इस सेल में बड़े अप्लांयसेज, होम और किचन अप्लायंसेज जैसे कई दूसरे प्रॉडक्ट्स पर ऑफर और डील्स मिलेंगे। ग्राहक 24 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में 50 फीसदी तक छूट पा सकते हैं। बड़े ब्रैंड्स जैसे सैमसंग, एलजी, वर्लपूल, बोश, विप्रो, न्यासा, यूरेका फोर्ब्स, बजाज के प्रॉडक्ट्स को ऐमजॉन इंडिया से मॉनसून फेस्ट में खरीदा जा सकता है।ऐमजॉन की इस ‘Monsoon appliance store’ में शेड्यूल्ड डिलिवरी, एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई, इंस्टॉलेशन और कई दूसरी सुविधाएं भी ग्राहक ले सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए कम से कम 8 हजार रुपये की शॉपिंग करनी होगी। वहीं फेडरल डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए कम से कम 5 हजार की खरीदारी करने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */