औरंगाबाद में टूटी नालियां, पानी जमा: ग्रामीण कर रहे मरम्मत की मांग, प्रधान प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन - Aurangabad(MOHAMMDI) News - News Summed Up

औरंगाबाद में टूटी नालियां, पानी जमा: ग्रामीण कर रहे मरम्मत की मांग, प्रधान प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन - Aurangabad(MOHAMMDI) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshLakhimpur kheriAurangabadBroken Drains Cause Waterlogging In Aurangabad Lakhimpur, Lakhimpur News, Lakhimpur Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News,, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshऔरंगाबाद में टूटी नालियां, पानी जमा: ग्रामीण कर रहे मरम्मत की मांग, प्रधान प्रतिनिधि ने दिया आश्वासनवीरेंद्र शुक्ला | औरंगाबाद (मोहम्मदी), लखीमपुर-खीरी 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकऔरंगाबाद में टूटी नालियां, पानी जमाऔरंगाबाद में कई स्थानों पर नालियां टूटी पड़ी हैं, जिससे उनमें पानी जमा हो गया है। इस समस्या से स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं और उन्हें दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों राहुल, धरम पाल, मुकेश, रोहित, विनीत, राज किशोर, विमलेश, दिनेश एवं अन्य का कहना है कि टूटी नालियों के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। इससे न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। वे लंबे समय से इन नालियों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।इस संबंध में, प्रधान प्रतिनिधि प्रजेश मिश्रा ने ग्रामीणों को जल्द ही नालियों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 06:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */