कन्हैया दंगल में थिरके कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, देखें कैमला गांव के उत्सव का वीडियो - News Summed Up

कन्हैया दंगल में थिरके कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, देखें कैमला गांव के उत्सव का वीडियो


कन्हैया दंगल में थिरके कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, देखें कैमला गांव के उत्सव का वीडियो करौली: राजस्थान में करौली जिले के नादौती उपखंड स्थित कैमला गांव में नववर्ष के अवसर पर आयोजित विशाल कन्हैया दंगल कार्यक्रम में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। भक्ति, संस्कृति और लोक परंपराओं से जुड़े इस आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही उत्साह और उल्लास नजर आया।

भक्ति गीतों पर झूमे मंत्री और दर्शक

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना शामिल हुए। दंगल के दौरान मंच से भक्ति गीतों की प्रस्तुति शुरू होते ही माहौल भक्तिमय हो गया। लोक कलाकारों की सजीव गायकी और धार्मिक गीतों की धुनों पर दर्शक झूमते नजर आए। इसी बीच कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना भी खुद को रोक नहीं सके और मंच पर कलाकारों के साथ ठुमके लगाते दिखाई दिए।

मंत्री के अंदाज ने बढ़ाया उत्साह

भक्ति गीतों की गूंज के बीच मंत्री का यह अंदाज देख ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। तालियों और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। नववर्ष के मौके पर मंत्री ने ग्रामीणों के साथ खुशियां साझा कीं और आयोजन का आनंद लिया।

सांस्कृतिक पहचान बना कन्हैया दंगल

ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैया दंगल कार्यक्रम वर्षों से गांव की सांस्कृतिक पहचान रहा है। नववर्ष पर इसका आयोजन आपसी भाईचारे और लोक परंपराओं को मजबूत करता है। कार्यक्रम में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। आयोजन शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।


Source: Navbharat Times January 02, 2026 16:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */