Hindi NewsLocalUttar pradeshShrawastiNaraptpurDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest NewsKalyanpur Akbarpur Road Turns Into Potholesकल्याणपुर-अकबरपुर मार्ग गड्ढों में तब्दील: स्थानीय लोग परेशान, प्रशासन से की मरम्मत की मांगपरमजीत यादव | नारापतपुर(इकौना), श्रावस्ती 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकजर्जर सड़क।श्रावस्ती के इकौना विकासखंड में कल्याणपुर से अकबरपुर को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत के निवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। बच्चों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी होती है, वहीं बुजुर्गों को इस खराब सड़क के कारण हल्की-फुल्की चोटें भी लग जाती हैं।किसानों को भी इसी रास्ते से अपने गन्ना क्रय केंद्र तक जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भी असुविधा हो रही है। यह सड़क स्थानीय निवासियों जैसे मोहित, राजेंद्र प्रसाद, नींबू लाल, श्रवण कुमार और राकेश सहित कई लोगों के लिए मुख्य आवागमन मार्ग है।सड़क की बदहाली के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और स्थानीय लोग प्रशासन से इसके शीघ्र निर्माण या मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar December 26, 2025 03:12 UTC