दंगल2016 में अपनी शुरुआती रिलीज के बाद 'दंगल' मई में चीन में रिलीज हुई, जो बाहुबली 2 की रिलीज के एक महीने बाद थी। फिल्म ने बाहुबली को पीछे छोड़ते हुए 2000 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करने वाली एकमात्र फिल्म बन गई, जिसने कुल 2070 करोड़ रुपये कमाए। आमिर खान और नितेश तिवारी की दंगल आज भी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब बरकरार रखती है।
Source: Navbharat Times December 26, 2025 10:47 UTC