हर ब्रांड और मॉडल के टीवी में Cache साफ करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन ज्यादातर में तरीका लगभग एक जैसा होता है। टीवी की Settings में जाएं और Apps का सेक्शन ढूंढें। वहां सभी इंस्टॉल ऐप्स की लिस्ट मिलेगी। किसी ऐप को चुनें तो Clear Cache या Clear Data का ऑप्शन दिखेगा। Clear Cache करने से सिर्फ अस्थायी फाइलें हटती हैं, जबकि क्लियर डेटा करने से ऐप की सारी जानकारी मिट जाती है और आपको दोबारा लॉगिन करना पड़ता है। पहले Cache साफ करें, अगर समस्या बनी रहे तो डेटा क्लियर करें। अगर अपने मॉडल के लिए सही तरीका नहीं पता, तो ऑनलाइन सर्च करें या टीवी का मैनुअल देखें।
Source: Navbharat Times December 25, 2025 20:46 UTC