Smartphone RAM:<strong> </strong>स्‍मार्टफोन में कितनी रैम होनी चाहिए, 4, 8 या 12GB? जान लेंगे तो नहीं होगा फ‍िजूल खर्चा - News Summed Up

Smartphone RAM:<strong> </strong>स्‍मार्टफोन में कितनी रैम होनी चाहिए, 4, 8 या 12GB? जान लेंगे तो नहीं होगा फ‍िजूल खर्चा


12GB RAM वाला स्‍मार्टफोन उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जो हैवी मोबाइल गेमिंग करते हैं। साथ ही, 4K वीडियो एडिट करने, गाने सुनने और लगभग एक दर्जन क्रोम टैब्स के बीच स्विच करते हुए मोबाइल इस्‍तेमाल करते हैं। अगर आप अपने फोन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, तो 12GB RAM शायद आपके लिए जरूरत से ज्यादा हो सकती है।मौजूदा वक्‍त में स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 6GB से 8GB RAM वाले फोन बेहतर हैं। ऐसे फोन्स में आप एक साथ कई सारे ऐप्स चला सकते हैं। हल्‍के-फुल्‍के मोबाइल गेम्स खेल सकते हैं और थोड़ी बहुत फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं। अब मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए 8GB RAM आम बात हो गई है। यह आपके फोन को अगले कुछ साल तक अच्छा परफॉरमेंस देने के लिए काफी है। इससे आपका फोन तब भी तेज चलेगा जब आप पावरफुल ऐप्स का इस्तेममाल करेंगे।मोटोरोला के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, अगर आप अपने फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने, मैसेज भेजने, इंटरनेट चलाने, सोशल मीडिया देखने के लिए करते हैं तो आपके लिए 3GB से 4GB RAM काफी है। आजकल कई सस्ते स्मार्टफोन में इतनी RAM आती है और वे रोजमर्रा के कामों में अच्छी परफॉरमेंस देते हैं।


Source: Navbharat Times December 25, 2025 19:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */