कातिल 'मांझे' ने ली तीन की जान, 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरे माता-पिता और बेटी - News Summed Up

कातिल 'मांझे' ने ली तीन की जान, 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिरे माता-पिता और बेटी


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पतंग की डोर ने एक परिवार के तीन लोगों की जान ले ली है। बुधवार को पतंग की डोर ने एक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगाड़ा, जिसके चलते बाइक पर सवार दंपती और उनकी सात साल की बेटी फ्लाईओवर से नीचे गिर गए।पिता और उसकी सात वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो रिक्शा पर गिरने की वजह से मां की जान पहले बच गई थी, लेकिन महिला को कई चोटें आई, जिसके चलते उनकी भी मौत हो गई।मांझे ने ली तीन लोगों की जान सूरता में यह घटना चंद्रशेखर आजाद फ्लाईओवर पर घटी। मकर संक्रांति पर रेहान अपनी पत्नी रेहाना और बेटी आयशा के साथ फ्लाईओवर पर घूमने निकले थे। रेहाना ने मरने से पहले घटना के बारे में बताया कि वे फ्लाईओवर के ऊपर थे, तभी अचानक पतंग की डोर उनके पति रेहान के गले में लिपट गई। एक हाथ से डोर छुड़ाने की कोशिश में रेहान ने मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो दिया। मोटरसाइकिल फ्लाईओवर की दीवार से टकराई और बाइक पर सवार तीनों लोग 70 फीट नीचे गिर गए।


Source: Dainik Jagran January 15, 2026 15:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */