Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadPolice Arrested As Soon As Accused Reached Faridabad By Threatening To Recover And Kill CA From SikkimAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकार्रवाई: सिक्किम से सीए को वसूली और जान से मारने की धमकी देकर आरोपी जैसे ही फरीदाबाद पहुंचा पुलिस ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकसीए को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच-48 के शिकंजे में।सिक्किम से अवैध वसूली के लिए सीए को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच-48 ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जैसे ही फरीदाबाद आया पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान अभिमन्यु उर्फ अभि निवासी पर्वतीया कालोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी को 3 दिसंबर को सेक्टर-15 के पार्क से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने 30 नवंबर को सेक्टर-15 निवासी एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) से सिक्किम राज्य से फोन कर अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी और पैसे न देने पर गोली मारने के लिए कहा था। इसकी सूचना सीए ने पुलिस को दी थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ सेन्ट्रल थाने में केस दर्ज किया गया था। इसकी जांच क्राइम ब्रांच-48 को सौंपी गई थी।केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी क्राइम ब्रांच-48 के राडार पर था। आरोपी जैसे ही सिक्किम से फरीदाबाद के सेक्टर-15 में हथियार सहित आया क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सीए को हथियार दिखाना चाहता था ताकि दहशत में आकर सीए कुछ रुपए दे दे। क्राइम ब्रांच प्रभारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना कासना नोएडा में भी अवैध वसूली का एक केस दर्ज है।
Source: Dainik Bhaskar December 06, 2020 00:22 UTC