Hindi NewsLocalDelhi ncrFaridabadSDM Said Prepare A Detailed Action Plan For Kovid 19 Vaccination OfficerAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना: एसडीएम ने कहा -कोविड-19 टीकाकरण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें अफसरफरीदाबाद 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोकोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन क्रियान्वयन चरणबध तरीक़े से किया जाएगा। इसके लिए जिस भी अधिकारी को जो दायित्व मिले, उसे सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित समय पर पूरा करना होगा। उक्त निर्देश बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया ने दिए। वे शनिवार को सूरजकुंड के सनबर्ड होटल के कान्फ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा उपमडंल में चार चरणों में कोरोना से बचाव के वैक्सीन लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर जिम्मेदारी के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। बैठक में डा. अभिषेक पारासर ने उपमडंल में कोविड वैक्सीन के क्रियान्वयन के बारे में बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी सरकारी तथा गैरसरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar December 06, 2020 00:19 UTC