Hindi NewsLocalDelhi ncrPollution Increased Again In Delhi, AQI Crosses 400 In Many AreasAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपप्रदूषण का कहर: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पारनई दिल्ली 3 दिन पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोपराली जलाने की घटना में कमी आने के बाद भी दिल्ली में प्रदूषण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। दिल्ली में शनिवार सुबह 10 बजे के प्रदूषण का स्तर एक्यूआई में 400 से अधिक वृद्धि देखने को मिली। वहीं कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 के करीब पहुंच गया है। अगर पूरी दिल्ली की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स 401 दर्ज की गई। जो अति गंभीर की श्रेणी में दर्ज किया जाता है।दिल्ली के 10 सबसे प्रदूषित जगहों की बात करें तो बवाना में सबसे अधिक एक्यूआई 478 दर्ज गई, वहीं जहांगीरपुरी में यह 469, विवेक विहार में 468,नरेला में 466, डीटीयू 462, रोहिणी में 450, सोनिया विहार में 456, अलीपुर में 455, पटपड़गंज में 441 और नेहरू नहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 422दर्ज की गई।
Source: Dainik Bhaskar December 06, 2020 00:15 UTC