Hindi NewsLocalRajasthanAjmerPublic Utility Works Will Be Started In Villages, 10 Laborers Will Be Engaged; Work Will Be Allocated According To Demand, Will Not Be Collected, Will Have To Be Maintained DistanceAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोनाकाल में फिर मनरेगा का सहारा: गांवों में शुरु होंगे जनोपयोगी कार्य, लगेंगे 10 श्रमिक, मांग के अनुसार होगा कार्य का आवंटनअजमेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंककोरोना महामारी की पहली लहर में गांवों का सहारा बनी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एक बार फिर ग्रामीणों को राहत प्रदान करेगी। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान मनरेगा कार्यों की मंजूरी दिए जाने के साथ ही अजमेर जिले में श्रमिकों को नियोजित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार गांवों में कार्य करवाएं जाएंगे। मनरेगा में व्यक्तिगत लाभ एवं सामुदायिक विकास के कार्यों को तुरन्त प्रभाव से प्रारम्भ किया जाएगा। लाभार्थी के स्वयं के परिवार सहित उस कार्य पर अधिकतम 10 श्रमिक ही नियोजित होंगे। सामुदायिक कार्यों पर भी व्यक्तिगत कार्यों के समान 10 श्रमिकों को ही नियोजित किया जाएगा।ऎसे कार्यस्थल जहां पर सामुदायिक कार्य में एक कार्य पर 20 श्रमिक नियोजित किए जाने हैं, वहां पर उन्हें दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा, ताकि दोनों का एक दूसरे से किसी प्रकार संपर्क न रहे। इन दोनों के मध्य कार्य, विश्राम या भोजन के समय भी किसी प्रकार से कोई संपर्क नहीं रहना चाहिए। श्रमिकों को उनकी मांग के अनुसार कार्यों का आवंटन किया जाएगा।मेट करेंगे माप, ग्राम विकास अधिकारी सत्यापनमाप एवं भुगतान के संबंध में यदि कहीं बीमारी के कारण तकनीकी स्टाफ की अपरिहार्य कमी है, तो मेट द्वारा पखवाड़े में श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य का माप मस्टररोल के पृष्ठभाग पर किया जाएगा। इसका सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। मेट नहीं होने की स्थिति में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ही माप कर सत्यापन किया जाएगा।काेरोना गाइड लाइन की करनी होगी पालनाकोविड महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग द्वारा जारी कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल की पालना कार्य स्थल पर श्रमिकों के आगमन से लेकर स्थल से प्रस्थान तक पूर्ण रूप से की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar May 25, 2021 03:11 UTC