Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonKovid Was Investigated By 8 People, Including A Young Man From London In TawaduAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोरोना जांच: तावडू में लंदन से आए युवक सहित संपर्क में आए 8 लोगों की कोविड की जांच की गईतावडू 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकउपमंडल के गांव झामूवास में एक व्यक्ति लंदन से आया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची। कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने पिछले 15 दिनों के दौरान यूके से आए लोगों पर कड़ी निगरानी के साथ उनके संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी है।उल्लेखनीय है कि युवक 11 दिसंबर को तावडू आया था जहां पहले ही उसकी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही कोविड-19 जांच हो चुकी है। जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। फिर भी कोरोना के नए स्ट्रेन को गंभीरता से लेते हुए युवक को 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है, जो 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। इस बारे में जब युवक के पिता से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग किया जा रहा है।
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2020 22:30 UTC