कोलंबिया में विमान दुर्घटना: सांसद समेत 15 लोगों की मौत, सभी सवार मारे गए - News Summed Up

कोलंबिया में विमान दुर्घटना: सांसद समेत 15 लोगों की मौत, सभी सवार मारे गए


एपी, बागोटा। कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक भयानक विमान दुर्घटना में 15 लोगों की जान चली गई। राज्य संचालित एयरलाइन सतेना (Satena) का बीचक्राफ्ट 1900 ट्विन-प्रोपेलर विमान कुकुटा से ओकाना जा रहा था, जब यह वेनेजुएला सीमा के निकट पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 13 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे, और दुर्भाग्यवश कोई भी जीवित नहीं बचा।कोलंबिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पुष्टि की कि विमान दोपहर करीब 11:54 बजे (स्थानीय समय) नियंत्रण टावर से संपर्क खो बैठा, जब यह ओकाना में उतरने से कुछ ही मिनट पहले था। खोज अभियान में वायुसेना की मदद से मलबा मिला, लेकिन सभी सवारों की मौत हो चुकी थी।दुर्घटना में प्रमुख हस्तियां शामिल थीं कोलंबिया की संसद के सदस्य डायोजेन्स क्विंटेरो जो कैट क्षेत्र के प्रमुख नेता थे।आगामी चुनावों में उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो और उनकी टीम के सदस्य।एक पूर्व पार्षद और अन्य स्थानीय नेता भी सवार थे। यह क्षेत्र पहाड़ी और मौसम की अनिश्चितता वाला है, जहां कोलंबिया का सबसे बड़ा गुरिल्ला समूह ईएलएन का प्रभाव है। खराब मौसम और जटिल इलाके ने खोज कार्य को मुश्किल बनाया। सतेना एयरलाइन और सरकार ने शोक व्यक्त किया है।


Source: Dainik Jagran January 29, 2026 05:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */