Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonNew 113 Positive Cases Of Corona Infection Were Found In The District, 165 Recovered And ReturnedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपकोविड 19: जिला में कोरोना संक्रमण के नए 113 पॉजिटिव केस मिले, 165 ठीक होकर लौटेगुड़गांव 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकजिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कुल 113 पॉजिटिव केस मिले जबकि 165 ठीक होकर घर लौट गए। वहीं दूसरी ओर राहत रही कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी पेशेंट की मौत नहीं हुई। इसके अलावा जिला में टेस्टिंग व सैंपलिंग की आंकड़ा बढ़कर 636011 हो गया है। वहीं गुरुवार को भी 4141 लोगों की टेस्टिंग व सैंपलिंग की गई। जिला में कोरोना के पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 56208 हो गया है। वहीं अब तक कोरोना से 341 लोगों की मौत हो गई है।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:24 UTC