खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था - Dainik Bhaskar - News Summed Up

खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था - Dainik Bhaskar


यह गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई 9 दिन से जांच कर रही है। इस बीच शनिवार सुबह अभिनेता की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला एक शख्स सुशांत के गले पर निशान और उनका पैर टूटे होने का दावा कर रहा है। श्वेता ने ट्वीट किया- 'हे भगवान। उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया? #ArrestCulpritsOfSSR pic.twitter.com/2fdU0n3lyj — shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 29, 2020सुशांत के गले पर सुई जैसे निशान थे? ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त तक नहीं बताया गया। आखिर, ऐसा क्यों किया गया? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच कर रही है एम्स की टीमएम्स ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए पांच एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया है। सीबीआई ने रिपोर्ट पर एम्स से राय देने को कहा था। एम्स के फॉरेंसिंक हेड डॉ. सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar August 29, 2020 11:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */