Hindi NewsLocalBiharWoman Constable Injured During Maintenance Of Insas In Supaul; Police Station Firing News UpdateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपगलती से चली गोली: सुपौल में इंसास साफ कर रही थी महिला सिपाही, दब गया ट्रिगर और सीने में जाकर लगी गोलीसुपौल 6 दिन पहलेकॉपी लिंकमहिला सिपाही को अस्पताल में कराया गया भर्ती।सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही गोली लगने से घायल हो गयी। घायल महिला सिपाही जूली कुमारी गया की रहनेवाली है। सरकारी हथियार(इंसास) साफ करने के दौरान हादसा हुआ है। गलती से ट्रिगर दब गया और महिला सिपाही के सीने में गोली लग गई।गोली चलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के कई वरीय अधिकारी।कैसे हुई घटनागोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद सिपाहियों ने जूली कुमारी को अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि इंसास साफ करने के दौरान लोडेड मैगजीन से गोली चल गई। हालांकि, इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि जूली कुमारी पहली बार इंसास साफ कर रही थी या इससे पहले भी वो कर चूकी है। घटना के बाद पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।क्या कहती है पुलिसघटना के संबंध में सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने बताया की हथियार साफ करने के क्रम में गोली चली है, जिससे वह घायल हो हुई है। हालांकि, पूरे मामले की जांच कराने की भी बात उन्होंने कही है।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 07:59 UTC