आप निवेश प्रॉक्ट्स के लिए जिस खाते को लिंक करते हैं, उसके लिए सेविंग्स अकाउंट चुनें। कई फंड हाउस एक से ज्यादा खाते लिंक करने की सुविधा देते हैं। एक से ज्यदा खाते रजिस्टर करने में आपको ही फायदा है। समझ लें कि डायरेक्ट स्टॉक इन्वेस्ंटिंग सबके लिए सही नहीं। यस बैंक एक ब्लूचिप स्टॉक था और सेंसेक्स का हिस्सा था, लेकिन स्टॉक को ट्रैक करने वाले ब्रोकर्स ने भी निवेशकों को इसकी जानकारी नहीं दी। ज्यादातर निवेशक टीवी चैनलों में न्यूज देखकर, ब्रोकरों और दोस्तों की राय लेकर इन्वेस्टमेंट का फैसला लेते हैं, लेकिन आपको खुद किसी कंपनी की सेहत के बारे में स्टडी करना चाहिए। लेकिन, आप निवेश तो करना चाहते हैं पर आपके पास ज्यादा समय नहीं है कि आप कंपनी की सेहत की स्टडी कर सकें तो आपको डायरेक्ट निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड रूट अपनाना चाहिए।
Source: Navbharat Times March 16, 2020 07:58 UTC