बुधवार को ट्रंप ने फिर दोहराया कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कंट्रोल से कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं. डेनमार्क के बाद अब फ्रांस ने साफ चेतावनी दी है कि ग्रीनलैंड की संप्रभुता से खिलवाड़ के अभूतपूर्व विनाशकारी नतीजे होंगे. ट्रंप ने आगे कहा कि ग्रीनलैंड के अमेरिका के हाथों में आने से नाटो कहीं ज्यादा ताकतवर और प्रभावी बन जाएगा. ट्रंप पहले कह चुके हैं कि ग्रीनलैंड को लेने के लिए उन्हें ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा तो वो भी करेंगे. ट्रंप का एक्शन प्लान तैयार, अमेरिकी संसद की मुहर लगाने की तैयारीफ्रांस ने कहा, अभूतपूर्व परिणाम होंगेउधर ट्रंप के इस कदम के खिलाफ यूरोप का प्रमुख देश फ्रांस खुलकर सामने आ गया है.
Source: NDTV January 14, 2026 15:34 UTC