बढ़ते क्राइम को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की और महिला कांग्रेस प्रधान दीपा दुबे की अध्यक्षता में मृतक सौरभ को श्रद्धांजलि देते हुए मोली जगरां कालोनी में कैंडल मार्च निकाला गया।इन नेताओं ने परिजनों से मुलाकात कर उनको आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी सौरव के परिवार के साथ सदैव खड़ी है। चंडीगढ़ पुलिस को अपील की कि जल्द से जल्द सौरव के हत्यारों को पकड़ा जाए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी वारदात शहर में फिर द्वारा ना हो सके।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Source: Dainik Jagran June 26, 2023 02:08 UTC