चीन से लौटे 255 और गुजराती, कुल संख्या 769 पहुंची - News Summed Up

चीन से लौटे 255 और गुजराती, कुल संख्या 769 पहुंची


संक्रमण के एक भी मामले की पुष्टि नहींस्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और यात्रियों पर कड़ी निगरानीDainik Bhaskar Feb 05, 2020, 01:41 PM ISTगांधीनगर. चीन में नॉवेल कोरोना वायरस प्रभावित इलाकों से मंगलवार को 255 और गुजराती स्वदेश लौट आए, इनमें से सर्वाधिक 161 अहमदाबाद शहर के मूल निवासी हैं। इसके साथ ही इस वजह से चीन से हाल में लौटने वाले कुल गुजरातियों की संख्या बढ़ कर 769 हो गयी है। हालांकि अब तक राज्य में इसके एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।622 अब भी एहतियाती चिकित्सा निगरानी मेंराज्य आपात संचालन केंद्र में कोरोना वायरस प्रभावित चीन में रहने वाले गुजरातियों की मदद के लिए बनाए गए सुविधा केंद्र की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर तृप्ति व्यास ने मंगलवार को बताया कि अब तक गुजरात लौटे लोगों में से 622 अब भी एहतियाती चिकित्सा निगरानी में हैं जबकि 147 की निगरानी पूरी हो चुकी है। अब तक एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। अब तक सर्वाधिक 195 लोग अहमदाबाद में लौटे हैं। राजकोट शहर में 47, महेसाणा जिले में 70, बनासकांठा में 62, साबरकांठा में 37 और नवसारी जिले में 35 गुजराती लौटे हैं।लक्षण दिखने में दो सप्ताह का समयउल्लेखनीय है कि उक्त वायरस से संक्रमित होने के बाद भी इसके लक्षण दिखने में दो सप्ताह तक का समय लगता है इसलिए चीन से लौटे सभी लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है। इस बीच अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में एहतियाती तौर पर 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड और 12 बेड का संबंधित आईसीयू तैयार किया गया है।व्यारा सिविल में 2 वार्ड तैयारचीन में फैले कोराना वायरस के चलते भारत भर में लक्षण दिखाई दे रहे है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने कामकाज शुरू कर दिया है। तापी जिले के व्यारा में स्थित जनरल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग से वार्ड तैयार किए है। साथ ही स्वासथ्य विभाग की टीम भी तैनात कर दी है। कोरोना वायरस के चलते गुजरात राज्य के सिविल अस्पताल में विशेष आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।


Source: Dainik Bhaskar February 05, 2020 08:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */