चुनाव / गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति, उपकुलपति के लापता होने के पोस्टर से विवाद - News Summed Up

चुनाव / गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति, उपकुलपति के लापता होने के पोस्टर से विवाद


सेनेट और स्टूडेंट वेलफेयर के चुनावयूनिवर्सिटी टॉवर और एलडी इंजीनियरिंग के बाहर लगाए पोस्टरसेनेट की मतदाता सूची में संशोधन न होने पर स्टूडेंट्स में रोषDainik Bhaskar Feb 05, 2020, 01:32 PM ISTअहमदाबाद. यहां सेनेट और स्टूडेंट्स वेलफेयर के चुनाव के पहले गुजरात यूनिवर्सिटभ् टॉवर और एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित कवि नर्मद की प्रतिमा के पास मंगलवार की दोपहर कई विद्यार्थी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कुलपति, उपकुलपति, रजिस्ट्रार, इलेक्शन कमेटी समेत पदाधिकारियों के ला-पता होने का पोस्टर लगाया, जिससे विवाद हो गया।सिक्योरिटी गार्ड ने पोस्टर हटाएइन विवादित पोस्टर्स को सिक्योरिटी गार्ड्स ने हटा दिए। चर्चा यह है कि इन पोस्टर्स को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लगाए थे। एबीवीपी इन चुनावों में मतदाता सूची में संशोधन न होने पर अपना विरोध दर्ज किया था। इस दिशा में कोई कदम न उठाए जाने पर विद्यार्थियों में रोष था। एबीवीपी के प्रवक्ता समर्थ भट्‌ट कहा कि उक्त पोस्टर्स हमने नहीं लगाए थे।सम्पर्क नहीं हो पायाइस संबंध में जब कुलपति डॉ. हिमांशु पंड्या, उपकुलपति डॉ. जगदीश भावसार समेत अन्य पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।


Source: Dainik Bhaskar February 05, 2020 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */