जफरापुर प्रधान प्रत्याशी जितेन्द्र यादव का दावा: चुनाव जीतने पर गांव का संपूर्ण विकास कराएंगे, गरीबों को दिलाएंगे आवास - Nawabganj(Gonda) News - News Summed Up

जफरापुर प्रधान प्रत्याशी जितेन्द्र यादव का दावा: चुनाव जीतने पर गांव का संपूर्ण विकास कराएंगे, गरीबों को दिलाएंगे आवास - Nawabganj(Gonda) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshGondaNawabganjDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Jafarpur Pradhan Candidate Jitendra Yadav Claimsजफरापुर प्रधान प्रत्याशी जितेन्द्र यादव का दावा: चुनाव जीतने पर गांव का संपूर्ण विकास कराएंगे, गरीबों को दिलाएंगे आवासहरीश तिवारी | नवाबगंज(गोंडा), गोंडा 28 मिनट पहलेकॉपी लिंकप्रधान प्रत्याशी जितेन्द्र यादव।गोंडा के नवाबगंज स्थित ग्राम पंचायत जफरापुर से प्रधान पद के प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने आगामी 2026 के पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने पर गांव में विकास कार्य कराने का दावा किया है। उन्होंने दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में अपनी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।जितेंद्र यादव ने कहा कि यदि गांव की जनता उन्हें प्रधान चुनती है, तो वे गांव का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। पात्र गरीब परिवारों को न तो पेंशन मिली है और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।उन्होंने गांव में नाली, खड़ंजा और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान का वादा किया। यादव ने कहा कि प्रधान बनने पर वे बिना किसी भेदभाव के गांव के पात्र गरीब लोगों को पेंशन और प्रधानमंत्री आवास दिलाएंगे। इसके अतिरिक्त, युवाओं के लिए खेल मैदान सहित अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे।जितेंद्र यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार गांव की जनता उनके साथ है और उन्हें प्रधान बनाएगी। उन्होंने कहा कि वे हर सुख-दुख में गांव की जनता के साथ खड़े रहेंगे और बिना किसी भेदभाव के गांव का विकास करेंगे। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 04:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */