जब ऊपरवाले ने दिया छप्परफाड़... दुनिया के 5 जैकपॉट जिन्होंने बनाया इतिहास - News Summed Up

जब ऊपरवाले ने दिया छप्परफाड़... दुनिया के 5 जैकपॉट जिन्होंने बनाया इतिहास


पावरबॉल की 1.59 अरब डॉलर की लॉटरी 13 जनवरी 2016 को अमेरिका में तीन विजेताओं के हाथ पावरबॉल का 1.59 अरब डॉलर का जैकपॉट हाथ लगा। इसे इतिहास का सबसे बड़ा जैकपॉट माना जाता है। इसकी विनिंग टिकट टेनेसी की लीजा और जॉन रॉबिनसन, फ्लोरिडा के डेविड कालश्मिट और मॉरीन स्मिथ तथा कैलिफोर्निया की मे और मार्विन एकोस्टा के पास थी। इनमें से प्रत्येक को 327.8 मिलियन डॉलर की इनामी राशि हाथ लगी।एक व्यक्ति के हाथ लगी सबसे बड़ी राशि 23 अगस्त, 2017 को पावरबॉल जैकपॉट के सारे पिछले रेकॉर्ड ध्वस्त हो गए। मैसाच्यूसेट्स के Mavis Wanczyk ने 758.7 मिलियन डॉलर की भारी भरकम इनामी राशि जीती। यह दूसरा सबसे बड़ा जैकपॉट था लेकिन सिंगल टिकट के लिए अब तक की सबसे अधिक इनामी राशि थी। Wanczyk ने 5 टिकट खरीदे थे ताकि कुछ पैसे जीतकर आराम से रिटायरमेंट ले लें। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और उनके हाथ लॉटरी इतिहास का सबसे बड़ा जैकपॉट हाथ लग गया।स्पेन की क्रिसमस लॉटरी एल गोर्डो स्पेन में क्रिसमस के मौके पर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिसमस लॉटरी एल गोर्डो का आयोजन होता है। यह कुल इनाम के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी है। हर साल 22 दिसंबर को होने वाले इस इवेंट के लिए देशभर में भारी जोश देखा जाता है। बड़ी संख्या में लोग इसका टिकट खरीदते हैं। इस बार भी 22 दिसंबर को जिस ओपेरा हाउस में ड्रॉ खोला गया, उसके भीतर और बाहर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। देश के टेलीविजन पर भी इसका सीधा प्रसारण किया गया। लॉटरी के जरिये कुल 1728 करोड़ रुपये (2.43 बिलियन डॉलर) के पुरस्कार बांटे गए। इसे देश की सरकार संचालित करती है। इसमें काफी संख्या में इनाम बांटे जाते हैं इसलिए पुरस्कार की राशि छोटी होती है।दुनिया की सबसे पुरानी चालू लॉटरी दुनिया की सबसे पुरानी लॉटरी का रेकॉर्ड नीदरलैंड्स की Staatsloterij के नाम है। डच स्टेट लॉटरी की स्थापना 1726 में द हेग में हुई थी और यह आज भी जारी है। लॉटरी शब्द की उत्पति डच शब्द lot से हुई है जिसका अर्थ होता है किस्मत। जब Staatsloterij की शुरुआत हुई थी तो उस जमाने में लॉटरी आम थी। वैसे दुनिया में पहली लॉटरी 1449 में मिलान में आयोजित हुई थी।


Source: Navbharat Times December 24, 2020 09:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */