जयपुर में ट्रक ने महिला का सिर रौंदा: बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गई थी, संभलकर खड़ी होती तब तक सिर को कुचलते हुए निकल गया ट्रक - News Summed Up

जयपुर में ट्रक ने महिला का सिर रौंदा: बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गई थी, संभलकर खड़ी होती तब तक सिर को कुचलते हुए निकल गया ट्रक


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurA Women Died In A Road Accident Jaipur Sikar Highway, Woman Fell On The Road, Speeding Truck Crushed Her Headजयपुर में ट्रक ने महिला का सिर रौंदा: बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गई थी, संभलकर खड़ी होती तब तक सिर को कुचलते हुए निकल गया ट्रकजयपुर सीकर हाईवे पर ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गई।जयपुर-सीकर रोड पर हरमाड़ा इलाके में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा व्यक्ति बच गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे हरमाड़ा थाने से कुछ दूरी पर जयरामपुरा नींदड़ मोड़ के पास हुआ। हादसे के बाद सीकर रोड पर जाम लग गया।घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट‌्ठा हो गए। हरमाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक महिला का शव सड़क के बीच पड़ा रहा। वहां काफी खून बह गया था। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तब शव को मुर्दाघर पहुंचाया गया। जाम लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़हरमाड़ा पुलिस के मुताबिक मृतका सुशीला (35) सीकर जिले में खोला की नांगल की रहने वाली थी। वह अपने पति मुरारी के साथ मंगलवार सुबह बाइक पर जयपुर से चौमूं की तरफ जा रही थी। वे जयरामपुरा मोड़ के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और पीछे बैठी सुशीला सड़क पर गिर पड़ी। वह संभलकर खड़ी हो पाती इससे पहले पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक सुशीला के सिर पर से गुजर गया। टायरों के बीच फंसी महिला कुछ दूर तक घसीटती चली गई। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार पति बच गया। मौके पर पहुंचे टाटियावास टोल पेट्रोलिंग कर्मियों व हरमाड़ा थाना पुलिस ने महिला के शव को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया।हादसे की वजह से जयपुर सीकर हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गईफोटो व रिपोर्ट: घनश्याम


Source: Dainik Bhaskar July 27, 2021 05:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */