जांच में अधोमानक पाया गया निर्माण मटेरियल - News Summed Up

जांच में अधोमानक पाया गया निर्माण मटेरियल


प्रयागराज ब्यूरो । कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम बीएसए कार्यालय, बेली रोड, के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रयोग किए जा रहे मैटेरियल की गुणवत्ता की स्वयं जांच की। कई जगह प्रयोग किया जा रहा मैटेरियल अधो मानक पाया गया जिसपर उन्होंने कार्यदाई संस्थान लोक निर्माण विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने को कहा।बढ़ाई जाए श्रमिकों की संख्यातत्पश्चात उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय परिसर में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे कल्चरल कंपलेक्स का भी निरीक्षण किया जहां पर कार्यों में विलंब पाए जाने पर श्रमिकों की संख्या को बढ़ाते हुए सभी कार्यों को तीन शिफ्ट में करने को कहा। उन्होंने सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु रेंडम सेंपलिंग करा कर तकनीकी जांच करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने विज्ञान संकाय परिसर में ही बनाए जा रहे हॉकी टर्फ तथा चंद्रशेखर आजाद पार्क स्थित राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी के जीणोद्धार के कार्यों का भी अवलोकन किया तथा सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Source: Dainik Jagran September 14, 2023 19:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */