जिले में गहराया वैक्सीन का संकट: आज वैक्सीन लगेगी नहीं, कल केवल शहर में पांच जगहों पर लगेगी - News Summed Up

जिले में गहराया वैक्सीन का संकट: आज वैक्सीन लगेगी नहीं, कल केवल शहर में पांच जगहों पर लगेगी


Hindi NewsLocalMpGwaliorMorenaToday There Will Be No Vaccine, Tomorrow Only In Five Places In The Cityजिले में गहराया वैक्सीन का संकट: आज वैक्सीन लगेगी नहीं, कल केवल शहर में पांच जगहों पर लगेगीमुरैना 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकफाइल फोटोवैक्सीन की कमी से सामने आने लगी परेशानियांजिले में वैक्सीन का टोटा हो गया है। यह एक गंभीर समस्या है। पहले ही जहां वैक्सीनेशन सेन्टरों पर दिन भर भीड़ लगी रहती थी। अब वैक्सीन की कमी आने से और संकट बढ़ेगा।जिले में सप्ताह में केवल चार दिन ही वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसकी मुख्य वजह वैक्सीन की कमी है। इसके तहत आज, रविवार को जिले मेें वैक्सीन नहीं लगेगी। कल सोमवार को वैक्सीन लगना है। लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से मुरैना शहर में केवल पांच जगहों पर ही वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार केविडशील्ड के दूसरे डोज के लिए शहरी क्षेत्र के केवल पांच जगहों को ही वैक्सीन दी जाएगी।11 जगहों की जगह केवल 5 जगहों पर लगेगी वैक्सीनशहरी क्षेत्र में कल तक 11 जगहों पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन कल केवल पांच जगहों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। शहरी क्षेत्र के सीएमएचओ स्टोर वीआईपी रोड, टाउन हॉल गंज, महामाया प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, रामनगर प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तथा एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक-1 पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी।केवल 6 हजार बचे डोजजिला टीकाकरण अधिकारी की माने तो जिले में केवल 6 हजार वैक्सीन के डोज बचे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लिए आज शाम को प्लान आएगा तभी बता सकेंगे कि कल जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।कहानी उनकी जिन्होंने अपनों को खोया:10 हजार परिवारों ने मुखिया खोया, लेकिन सरकार इन्हें मदद के लायक भी नहीं मानती


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */