आभा सिन्हा, मोतिहारीबिहार के कई इलाकों में नदियां उफान पर है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात नजर आने लगे हैं। बाढ़ त्रासदी से जुड़ी बेहद चौंकाने वाली तस्वीर मोतिहारी से सामने आई है जहां नदी के कटाव के वजह से देखते ही देखते एक मकान जमींदोज हो गया। आप खुद देखिए कैसे महज 18 सेकंड में ये पक्का मकान नदी की धारा में जलमग्न हो गया।घटना सुगैली प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित उत्तरी छपरा बहास से सामने आई है। जहां गरीबों ने किसी तरह दो पैसे इकट्ठा कर घर बनाया था, लेकिन देखते-देखते आंखों के सामने ही उनका घर पानी में ढह गया। हालांकि लोगो का मानना है कि इन सब के पीछे सरकारी उदासीनता है क्योंकि अगर नदी के किनारे तटबंध मजबूत होता तो शायद ये दिन देखना नहीं पड़ता।
Source: Navbharat Times July 04, 2021 03:33 UTC