ट्रंप के एजेंट की हिरासत में 5 साल का मासूम बच्चा! अमेरिका से आई तस्वीर बता रही 'नया अमेरिका' कैसा है - News Summed Up

ट्रंप के एजेंट की हिरासत में 5 साल का मासूम बच्चा! अमेरिका से आई तस्वीर बता रही 'नया अमेरिका' कैसा है


यह तस्वीर आज के अमेरिका की है और इसे डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के आक्रामक, कठोर और अमानवीय अप्रवासी विरोधी नीति का जीता-जागता सिंबल माना जा रहा है. स्कूल ने कहा कि "साफ है कि 5 साल के बच्चे को जरिया (चारे की तरह) बनाया जा रहा है." स्टेनविक ने गुरुवार को रिपोर्टरों से कहा कि ऐसी स्थिति में पिता ने बच्चे की मां से, जो घर के अंदर थी, दरवाजा न खोलने के लिए कहा था. मैकलॉघलिन ने कहा, "बच्चे की सुरक्षा के लिए, हमारा एक ICE अधिकारी बच्चे के साथ रहा, जबकि अन्य अधिकारियों ने कोनेजो एरियस को पकड़ लिया." उन्होंने कहा कि माता-पिता को यह विकल्प दिया जाता है कि वे अपने बच्चों के साथ चले जाएं या उन्हें अपनी पसंद के व्यक्ति के पास रखें.


Source: NDTV January 23, 2026 04:51 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */