Hindi NewsLocalDelhi ncrFraud In The Name Of Delivering Doctor's Household GoodsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपठगी के मामले में गिरफ्तारी: डॉक्टर का घरेलू सामान पहुंचाने के नाम पर ठगीनई दिल्ली 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकघर का सामान छोड़ने के एवज में ठगी के मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। इन्होंने एम्स के डॉक्टर का सामान बनारस पहुंचाने के एवज में रकम हड़प ली थी। आरोपियों की पहचान दीपक और सचिन के तौर पर हुई। दोनों मूलरुप से हरियाणा के रहने वाले हैं।डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया मस्जिद मोठ कैंपस, एम्स के डॉक्टर चेतन साहनी ने घर का सामान बनारस छुड़वाने के लिए एक्सप्रेस इंडिया पैकर्स एंड मूवर्स, अशोक विहार फेज तीन से संपर्क किया था।कंपनी के फोन नंबर उन्हें इंटरनेट पर मिले थे, जिसके बारे में उन्होंने कोई पड़ताल नहीं की। आरोपी लोग हरियाणा नंबर का ट्रक लेकर डॉक्टर के घर पहुंचे और उनका सामान सामान लोड कर लिया। बनारस तक सामान पहुंचाने का चार्ज पंद्रह हजार रुपए तय हुआ था, वह तब जब सामान मंजिल तक पहुंच जाए।पीड़ित ने बारह हजार रुपए एडवांस दे दिए थे। तीन दिसंबर तक सामान पहुंचाया जाना था जो चार तारीख तक भी नहीं पहुंचा। इस सबके बीच पीड़ित डॉक्टर के पास 42420 रुपए का बिल भेज दिया। बैंक अकाउंट में रुपए डालने के लिए कहा गया, ऐसा नहीं करने पर सामान नहीं देने की बात कही गई। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत कर दी जिस पर 12 दिसंबर को हौज खास थाने में केस दर्ज किया गया।
Source: Dainik Bhaskar December 25, 2020 00:15 UTC