Hindi NewsNationalThe 2020 Photos Of The Country That We Will Not Forget And That Created A BoomAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपतस्वीरों में देखें 2020 का भारत: जुलाई से दिसंबर के बीच राम मंदिर और नई संसद की नींव रखी गई, मोदी लद्दाख पहुंचे और किसानों ने दिल्ली घेरी2 घंटे पहले लेखक: उदिता सिंह परिहारकॉपी लिंकदेश में जुलाई से लेकर दिसंबर तक की कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें भुला पाना मुश्किल है। अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर प्रधानमंत्री ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। हाथरस रेप कांड की घटना से देश में लाखों आंखें नम हुईं, तो इस पर सियासत भी जमकर हुई। तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के बीच मोदी सरकार ने संसद से तीन विवादित कृषि कानून पारित करा लिए। आईपीएल दुबई में हुआ जरूर, लेकिन स्टेडियम सूने रहे। बिहार में एनडीए की वापसी हुई, लेकिन इस बार भाजपा बड़े भाई की भूमिका में थी। साल खत्म होते-होते कृषि कानूनों के विरोध ने तेजी पकड़ ली। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाल दिया। यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन होने लगे। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि 2020 के आखिरी 6 महीने कैसे बीते...जुलाई: देश में 10 साख कोरोना संक्रमित, चीन से तनाव के बीच सैनिकों का हाल जानने लद्दाख पहुंचे मोदीअगस्त : अयोध्या में हुआ भूमि पूजन, केरल में प्लेन क्रैश में गई 17 लोगों की जानसितंबर : हाथरस रेप कांड से हिला देश, संसद में पारित हुए तीन कृषि कानूनअक्टूबर:पीएम मोदी ने किया अटल टनल का उद्घाटन, बिहार में बनी एनडीए सरकारनवंबर: सातवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, अयोध्या में बना दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्डदिसंबर: कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे किसान, इसरो ने लॉन्च किया कम्युनिकेशन सैटेलाइटजनवरी से जून तक देश की तस्वीरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2020 23:26 UTC