दुर्घटना: बाइक से कुशीनगर जा रहे भगवानपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत - News Summed Up

दुर्घटना: बाइक से कुशीनगर जा रहे भगवानपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत


Hindi NewsLocalBiharPatnaBhagwanpur hatYouth Of Bhagwanpur Going To Kushinagar By Bike Dies In Road AccidentAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदुर्घटना: बाइक से कुशीनगर जा रहे भगवानपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में मौतभगवानपुर हाट एक महीने पहलेकॉपी लिंकभगवानपुर में हुई घटना के बाद मायूस परिजन व ग्रामीण।साथी के साथ बाइक से जा रहा था, रास्ते में हुई घटनामछगरा दूबे टोला के रहनेवाले 27 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार दूबे की बुधवार की रात कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह गांव के ही दोस्त के साथ बाइक से कार की चाबी बनवाने के लिए कुशीनगर जा रहा था। वह कुवैत में रहता है। चचेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए वह कुछ दिन पहले ही आया था। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि युवक बुलेट से दोस्त के साथ गोरखपुर जाने के क्रम में रात करीब नौ बजे कुशीनगर से थोड़ा आगे बाइक के सामने कुत्ता आ गया। इसके चलते दुर्घटना हो गई। इसमे दोनों युवक घायल हो गए। जख्मी दोस्त ने घटना की सूचना उसके घरवालों को दी। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त का इलाज चल रहा है। परिजन रात में ही उसका शव गांव ले आए हैं। शव पहुंचते ही मां गायत्री देवी व अन्य परिजनों की चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें नम ह गईं। मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, डॉ. हरेन्द्र दूबे, बबन दूबे, दीपक दूबे व अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी। गुरुवार को उसका दाह संस्कार कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2020 22:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */