तीन माह में ढाई हजार कुपोषित बच्चों को सामान्य बनाने होंगे प्रयास - News Summed Up

तीन माह में ढाई हजार कुपोषित बच्चों को सामान्य बनाने होंगे प्रयास


तीन माह में ढाई हजार कुपोषित बच्चों को सामान्य बनाने होंगे प्रयासफॉन्ट साइज़ बदलेंबुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के अति कुपोषित और कुपोषित श्रेणी में चिन्हित करीब ढाई हजार बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रोजेक्ट मुस्कान के रूप में अभिनव शुरूआत की है। यह अभियान सख्त निगरानी के साथ तीन माह तक चलाया जाएगा। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग का अमला संयुक्त रूप से काम करेगा। प्रोजेक्ट मुस्कान को लेकर बुधवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई, सीएमएचओ डा. राजेंद्र सिसोदिया, परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।कलेक्टर ने बताया कि कुपोषण दूर करने के लिए विशेष फूड तैयार किया गया है। इसका नाम न्यूट्रीमिक्स पाउडर है, जो चार सौ ग्राम के पैकेट में उपलबध है। यह पाउडर प्रत्येक बच्चे को पंद्रह दिन तक दिया जाएगा। इसके साथ ही जरूरी दवाएं, पर्याप्त आहार देकर बच्चों की देखभाल की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तारीखवार कार्यक्रम तैयार किया गया है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाए। बधाों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। वे देश की पहचान और भविष्य हैं। बताया गया है कि शुरू के दस दिन कर्मचारी भ्रमण कर बधाों की स्क्रीनिंग करेंगे। जरूरत पड़ने पर अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती कर उनकी देखभाल सुनिश्चित करेंगे।---------Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran June 02, 2022 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */