तुला राशिफल 6 दिसंबर: खुशनुमा वातावरण देखने को मिलेगा - News Summed Up

तुला राशिफल 6 दिसंबर: खुशनुमा वातावरण देखने को मिलेगा


Updated: Dec 06, 2020 03:13 am ISTlibra horoscope in hindi 6 december 2020आजीविका: तुला राशि वालो के लिए आज का दिन व्यापार में आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु योजनाए बनाए जाने को दर्शाता है। किसी दूसरे कार्यक्षेत्र में पूंजी निवेश किया जा सकता है या फिर अन्य चलते हुए व्यापार को खरीदे जाने की संभावना बन रही है। किसी सरकारी टेंडर के निकलने आदि की भी संभावना हो सकती है। नौकरी पेशा वर्ग में बॉस के साथ अच्छे संबंधों व चापलूसी के चलते लाभ प्रतीत होता दिखाई देगा।पारिवारिक जीवन: घर परिवार में खुशनुमा वातावरण देखने को मिलेगा।स्वास्थ्य: गर्दन में दर्द रहने की समस्या हो सकती है।सुझाव: धीमी गति से गर्दन घुमाने से सम्बंधित व्यायाम करना लाभप्रद होगा।ऐस्‍ट्रॉलजर अमित सोनीaks@hotmail.co.in


Source: Navbharat Times December 05, 2020 21:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */