तुला राशि 23 अगस्त : ध्यान बजट और खर्च पर रहेगा - News Summed Up

तुला राशि 23 अगस्त : ध्यान बजट और खर्च पर रहेगा


आजीविका : कारोबार में नई साझेदारी हो सकती है। नए लोगों से संपर्क लाभप्रद रहेगा। घर-परिवार की उलझनों की वजह से काम में देरी होगी, मन खिन्न भी हो सकता है।आर्थिक : इन दिनों आपकी जमा पूंजी से भी धन निकलता जा रहा है, इस कारण से आज आपका ध्यान बजट और खर्च पर भी जाएगा। किसी संबंधी को उपहार देने या सेहत के मामले में भी व्यय का योग है।पारिवारिक जीवन : घर गृहस्थी को लेकर आपको कई तरह की जिम्मेदारियों को निभाना होगा। दिन व्यस्तत में बीतेगा। संतान को लेकर मन कुछ परेशान रह सकता है। जीवनसाथी का साथ आपकी परेशानियों को कम करेगा। दिन भर की थकान के बाद शाम का समय का वक्त मनोरंजन में बीतेगा।सेहत : कुल मिलाकर आपकी सेहत ठीक रहेगी, पैरों में दर्द महसूस कर सकते हैं।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 22:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */