तृणमूल कांग्रेस या BJP... अगर आज चुनाव हो तो बंगाल कौन जीतेगा? - News Summed Up

तृणमूल कांग्रेस या BJP... अगर आज चुनाव हो तो बंगाल कौन जीतेगा?


अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 2024 जैसा ही प्रदर्शन दोहराते हुए पश्चिम बंगाल में लगभग सभी सीटें बरकरार रख सकती है. और पढ़ें2026 के MOTN सर्वे के मुताबिक, अगर अभी आम चुनाव होते हैं तो तृणमूल कांग्रेस की सीटें मामूली घटकर 28 रह सकती हैं, जबकि बीजेपी की सीटें बढ़कर 14 तक पहुंचने का अनुमान है. यह बढ़त MOTN के अगस्त के सर्वे में बीजेपी के लिए अनुमानित 11 सीटों की तुलना में ज्यादा है. इससे पहले अगस्त 2024 के MOTN सर्वे में तृणमूल कांग्रेस को 32, बीजेपी को 8 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान था. वहीं फरवरी 2024 के सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि उस समय चुनाव होने पर तृणमूल कांग्रेस को 22 और बीजेपी को 19 सीटें मिल सकती थीं.


Source: NDTV January 30, 2026 12:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */