दिल्ली: एनकाउंटर के बाद ISIS का ऑपरेटिव गिरफ्तार, रिज रोड इलाके में NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा - News Summed Up

दिल्ली: एनकाउंटर के बाद ISIS का ऑपरेटिव गिरफ्तार, रिज रोड इलाके में NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा


दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ऐसी सूचना है कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में 4-5 आतंकी घुसे हैं। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लगातार जांच अभियान तेज कर रखा है। लगातार तलाशी अभियान में जुटी पुलिस टीम को शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ आतंकी कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस का एक ऑपरेटिव पुलिस के हत्थे चढ़ा। दिल्ली के धौला कुआं रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अबू यूसुफ नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद रिज रोड एरिया में एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया है।बुद्धा जयंती पार्क के पास एनएसजी कमांडो ने संभाला मोर्चा जानकारी के मुताबिक, आईएसआईएस के आतंकियों ने दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक का प्लान बनाया था। इनके निशाने पर दिल्ली की कोई बड़ी शख्सियत थी। ये दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की योजना में थे। दूसरी ओर, आतंकी के पकड़े जाने के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर एनएसजी के कमांडो को रिज रोड इलाके में बुद्धा जयंती पार्क के पास तैनात किया गया है।दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने की कार्रवाई इस बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि धौलाकुआं में मुठभेड़ के बाद एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है।


Source: Navbharat Times August 22, 2020 06:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */