मृतक अपने परिवार के साथ दिल्ली के फ्री चर्च में रहता था और उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. धीरज के परिवार का आरोप है की चर्च की कमेटी से उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और चर्च कमेटी के लोग धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डाल रहे थे. आरोप है कि ये एक्सीडेंट नही बल्कि धीरज को जानबूझकर मारा गया है. परिवार का कहना है कि वो पिछले 50 साल से चर्च में रह रहे हैं. पुलिस के मुताबिक अभी सिर्फ एक्सीडेंट का केस दर्ज हुआ है जांच की जा रही है.
Source: NDTV June 30, 2019 17:15 UTC