देवहली में आवारा कुत्ते ने मजदूर पर किया हमला: गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में हुआ भर्ती - Sangaon(Fatehpur Sadar) News - News Summed Up

देवहली में आवारा कुत्ते ने मजदूर पर किया हमला: गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में हुआ भर्ती - Sangaon(Fatehpur Sadar) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurSangaonStray Dog Attacks Labourer In DeohaliLatest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarदेवहली में आवारा कुत्ते ने मजदूर पर किया हमला: गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में हुआ भर्तीप्रवीण कुमार | सनगांव (फतेहपुर सदर), फतेहपुर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकघायल।थरियाव थाना क्षेत्र के देवहली गांव में एक आवारा कुत्ते के हमले से 38 वर्षीय मजदूर शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। शंकर देवहली निवासी मेवा लाल के पुत्र हैं।जानकारी के अनुसार, शंकर मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। घर के पास पहुंचते ही एक कुत्ते ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले से घबराकर शंकर जमीन पर गिर पड़े। कुत्ते ने उनके शरीर पर छह से सात जगहों पर दांतों से काटकर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना देखकर तुरंत शंकर को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल शंकर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया।जिला अस्पताल पहुंचे घायल शंकर के भाई रामशंकर ने बताया कि यदि ग्रामीण समय पर नहीं पहुंचते तो कुत्ता उनके भाई की जान भी ले सकता था। शंकर का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।


Source: Dainik Bhaskar January 02, 2026 12:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */