दैनिक भास्कर और एलकेजी ज्वेलर्स की ‘मैरिज भास्कर स्टोरी बुक’ का हुआ विमोचन - News Summed Up

दैनिक भास्कर और एलकेजी ज्वेलर्स की ‘मैरिज भास्कर स्टोरी बुक’ का हुआ विमोचन


इटारसी| दैनिक भास्कर अाैर एलकेजी की ‘मैरिज भास्कर स्टोरी बुक’ का शुक्रवार काे एलकेजी ज्वेलर्स शाेरूम में विमाेचन हुअा। ‘मैरिज भास्कर स्टोरी बुक’ में शादी विवाह से संबंधित सभी चीजों का समावेश योजनाबद्ध तरीके से दिया गया है। यह बुक शादी विवाह वाले परिवारों के लिए मददगार माध्यम है। इसकी सहायता से आप बिना परेशानी, बिना किसी कि मदद के परिवार में शादी की प्लानिंग अाैर शॉपिंग स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं। मैरिज भास्कर शादी कार्यक्रम की सभी जरूरतों को घर बैठे पूर्ण करती है। विमाेचन के दाैरान ‘मैरिज भास्कर स्टोरी बुक’के प्रस्तुतकर्ता एलकेजी ज्वेलर्स संचालक दिनेश गोठी, निपुण गोठी, आयुष गोठी एवं भास्कर के नवनीत कोहली मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar February 08, 2019 22:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */