Fraud: 726000 was siphoned of from 41 bank account in delhi - जेब में पड़े रहे एटीएम कार्ड, 41 खातों से निकल गए 7,26,000 रुपये - News Summed Up

Fraud: 726000 was siphoned of from 41 bank account in delhi - जेब में पड़े रहे एटीएम कार्ड, 41 खातों से निकल गए 7,26,000 रुपये


राजधानी दिल्ली के मायापुरी थाना इलाके के नांगल राया जनकपुरी, डी-ब्लॉक स्थित पंजाब नैशनल बैंक में 41 लोगों के अकाउंट से बिना एटीएम ट्रांजैक्शन के ही रुपये निकल गए। इससे लोग बेहद परेशान और हैरान हैं। बताया गया कि एक ही ब्रांच के 41 खातों से कुल 7,26,300 रुपये निकल गए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।पंजाब नैशनल बैंक के इस ब्रांच में जिन लोगों के अकाउंट मौजूद हैं, उनके पास शुक्रवार सुबह 8:00 बजे के बाद से मोबाइल पर तीन ट्रांजैक्शन में रुपये निकाले जाने के मेसेज आने शुरू हो गए। अपना एटीएम कार्ड और पासबुक मौजूद होने के बावजूद अचानक आए मेसेज से लोगों को इतना तो समझ में आ गया कि उनके अकाउंट से किसी ने फ्रॉड किया है। अकाउंट से और अधिक फ्रॉड ना हो इसके लिए फौरन अकाउंट होल्डर जनकपुरी डी-ब्लॉक नांगल राया स्थित ब्रांच में पहुंचे तो लोगों के होश उड़ गए। वहां, एक-दो नहीं बल्कि पूरे 30- 40 लोग बैंक में अपने अकाउंट चेक करवाने में लगे हुए थे। सभी लोगों के अकाउंट से पैसे निकाले जाने की घटना सामने आने लगी।किसी के अकाउंट से 4000 तो किसी के 10-15000 तो किसी के अकाउंट से ₹22-25000 रुपये निकाले जा चुके थे। 41 लोगों के अकाउंट से कुल ₹7,26,300 रुपये निकाल कर फ्रॉड किया जा चुका था। इतने बड़े एटीएम फ्रॉड की वजह से लोग गुस्से में थे। लोगों ने बैंक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ब्रांच मैनेजर ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। फ्रॉड की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक में करीब 41 लोगों के एटीएम से पैसे निकालने की घटना सामने आई है, जिसमें कुल 7,26,300 रुपए निकाले गए हैं।जनकपुरी निवासी कविता जोशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8:00 बजे उनके मोबाइल पर तीन ट्रांजैक्शन में कुल ₹25000 रुपये निकाले जाने के मेसेज आने के बाद वह फौरन बैंक में इसकी शिकायत के लिए पहुंचीं। बैंक में पहले से ही काफी लोग मौजूद थे, जो फ्रॉड के शिकार हुए थे। कविता ने बताया कि ज्यादातर फ्रॉड के शिकार वे लोग थे, जिनको ब्रांच ने कुछ दिन पहले ही जनवरी के लास्ट वीक में नए एटीएम दिए थे। बैंक में पुराने एटीएम ब्लॉक करने के एवज में पुराने एटीएम मंगाकर नए एटीएम लोगों को भेजे थे। उनके पास भी फरवरी में ही नया एटीएम आया था।इसी तरह लाजवंती निवासी रमेश के अकाउंट से 22000, नरेश कुमार के अकाउंट से ₹20000 निकाल लिए गए। ब्रांच मैनेजर का कहना है कि फ्रॉड की जानकारी आने के बाद सभी 41 अकाउंट को सीज कर दिया गया है। बैंक और पुलिस दोनों ही इस फ्रॉड की जांच कर रही है।


Source: Navbharat Times February 08, 2019 22:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */